प्रदेश में दूसरा स्थान पाने पर किया सम्मानित

0
331

अवधनामा संवाददाता

सोहावल-अयोध्या l यूपी बोर्ड इंटरमीडएट व हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आया हैं । जिसमे हाईस्कूल में अयोध्या की मिस्कत नूर ने प्रदेश में दूसरा स्थान पा कर पूरे जिले का मान बढ़ाया हैं ।मिस्कत नूर को सम्मानित करने दि आयुष्मान फाउंडेशन की टीम उनके आवास फैजाबाद पहुंची और सम्मानित किया । नूर फैजाबाद जिले के कनोसा कान्वेंट स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और इनके पिता मुफ्ती मौनुद्दीन साहब ने बताया कि मिस्कत नूर ने कोई कोचिंग नहीं की और घर पर ही रह कर स्वयं और गुरुजनों के मार्गदर्शन में ये सफलता हासिल की हैं । नूर को सबसे पहले टीम की तरफ से शशि रावत ने माला पहनाया और साधना पुष्कर ने मिठाई खिलाई | वहीं आशीष फाउंडेशन की अध्यक्षता आशीष कौर ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्, बुके देते हुए बधाई दी ।नूर ने बातचीत में बताया कि वो डॉक्टर बनकर देश के गरीब लोगो की सेवा करना चाहती हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया । दि आयुष्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष / संस्थापक समाज सेवी पटेल पवन वर्मा के साथ इस मौके पर पंकज विश्वकर्मा, डा0 संजय वर्मा, मो.अकरम ,अभिषेक वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here