Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeग्राम पंचायत के 21 बुजुर्गों को छड़ी देकर किया सम्मान --

ग्राम पंचायत के 21 बुजुर्गों को छड़ी देकर किया सम्मान —

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर,इसौली। विधानसभा क्षेत्र के बहमरपुर गांव में 21 जरूरतमंद बुजुर्गों को भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्र उर्फ मोंटी ने छड़ी वितरित की।इस दौरान भाजपा नेता चिरंजीवी मिश्र उर्फ मोंटी ने कहा कि आधुनिक युग में हमें अपने मूल्यों,मर्यादाओं,परंपराओं को सम्मान देना चाहिए। हमारे बुजुर्ग ही हमें उनके बारे में बताते हैं।जितनी आवश्यकता आज हमारे समाज को शिक्षा व स्कूलों की है,उतनी ही आवश्यकता हमें अपने बुजुर्गों को सम्मान देने की भी है।उन्होंने यह प्रकृति का नियम है कि जो बच्चा कल जवान होगा वो बूढ़ा होगा। यह कालचक्र है जो चलता आ रहा है और चलता जाएगा। इस सच से कोई नहीं बच सका है और न ही कोई बच सकता है। यदि हम आज अपने बुजुर्गों का सम्मान, सेवा नहीं करेंगे तो कल हमारी आने वाली पीढ़ि भी हमसे वैसा ही व्यवहार करेगी, इसलिए सदैव अपने बुजुर्गों का सम्मान व सेवा करें और अपने बच्चों को बचपन से ही बड़ों को आदर व छोटों को प्रेम का पाठ पढ़ाएं।इस मौके पर प्रधान रामकुमार कश्यप,श्रवण कश्यप, मोहम्मद अली,सुभाष चन्द्र मिश्र, गिरजा दत्त मिश्र, बबलू खान,शकील अहमद ,रईश अहमद,गंगा शुक्ला, शिव मगन उपाध्याय, वीरेंद्र मिश्र,केतार यादव, शिवबरन यादव, सदानन्द कोरी,सगीर अहमद,कल्लू मंत्री,जान अहमद, अमर दीप प्रजापति,पंचम प्रजापति,रामकल्प तिवारी व कुलदीप तिवारी आदि मौजूद रहे।

One attachment
• Scanned by Gmail

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular