शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग,पिता ने बेटी का सिर धड़ से किया अलग

0
20
सीओ,एसओजी व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची
शाहजहांपुर।परौर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजुरी के मजरा गढ़ी में एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी।हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। बताते हैं कि नाबालिग बेटी का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी मिलते ही सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया, कोतवाल अशोक कुमार सिंह,एसओजी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया है। गांव बालों की मानें तो भूपेन्द्र सिंह की 16 वर्षीय बेटी सुनैना का दो वर्ष से गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जब इसकी भनक बेटी के पिता भूपेंद्र सिंह को लगी तो पिता ने कई बार बेटी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थी। मंगलवार को पिता का इसी बात को लेकर बेटी से विवाद हुआ था।मां उस समय खेत पर काम करने गई थी।तभी पिता ने घर के अंदर बेटी के गले पर धारदार हथियार से जोरदार हमला कर दिया।जिससे बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना को अंजाम देकर आरोपी पिता बेटी के शव को छोड़कर मौके से भाग गया।कुछ देर बाद खेत से घर लौटी मां को बेटी का खून से सना शव पड़ा मिला।उसके बाद घर में चीख पुकार मच गई।शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने घटना के संबंध में परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों से जानकारी ली जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता की तलाश के लिए टीमें लगा दी हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here