बस्ती। जनपद बस्ती में शनिवार को विकास भवन सभागार में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 78 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इन कार्यकत्रियों ने अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत-प्रतिशत लाभार्थियों का फेस प्रमाणीकरण (ई-केवाईसी) पूर्ण किया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ने इन कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जनपद में संचालित सभी 2655 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों का फेस प्रमाणीकरण/ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है।
यह कार्य विभागीय ऐप ‘पोषण ट्रैकर’ के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1,26,000 लाभार्थियों का फेस प्रमाणीकरण किया जाना है, जिनमें से अब तक लगभग 60,000 लाभार्थियों का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाना होगा। वहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद चेहरा स्कैन कर फेस प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लाभार्थी स्वयं भी गूगल प्ले स्टोर से पोषण ट्रैकर ऐप डाउनलोड कर अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 1 जुलाई 2025 से उन लाभार्थियों को अनुपूरक पोषाहार नहीं प्रदान किया जाएगा, जिनका फेस प्रमाणीकरण पूर्ण नहीं होगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जहां लाभार्थी अपनी ई-केवाईसी आसानी से करा सकते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 27 जून 2025 तक 78 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने केंद्रों पर शत-प्रतिशत फेस प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया, जिसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कार्यकत्रियां अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करेंगी, उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं, जबकि बेहतर कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को निरंतर प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने समारोह में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुपोषित बच्चों की सटीक पहचान करने, उन्हें सूचीबद्ध करने और कुपोषण दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकत्रियों से अपने क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य सेविकाएं और ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहे।