प्रादेशिक तीरंदाजी एवं प्राइजमनी प्रतियोगिता का मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

0
122

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो प्रादेशिक तीरंदाजी एवं प्राइजमनी प्रतियोगिता का मा0 राज्य सभा सांसद राम सकल एवं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर व गुब्बारे को आसमान में छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर आनलाईन माध्यम से जुड़कर भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री हरिदीप सिंह पुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह जनपद सोनभद्र के बहुत सौभाग्य की बात है कि 2 साल के अन्दर ही दूसरी बार प्रादेशिक तीरंदाजी एवं प्राइजमनी प्रतियोगिता का आयोजन जनपद के विशिष्ट स्टेडियम तियरा में हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 32 जिलों के प्रतिभाशील खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में 310 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 74 महिलाएं हैं, उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि ‘खेलेगा इण्डिया तो बढ़ेगा इण्डिया’ इस प्रतियोगिता के माध्यम से अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मंें प्रतिभाग करेंगें। इस अवसर पर मा0 सांसद श्री राम सकल ने कहा कि इस तीरंदाजी प्रतियोगिता मंे प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए भविष्य में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए आगे बढ़े और अपने जनपद का नाम रौशन करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रादेशिक तीरंदाजी एवं प्राइजमनी प्रतियोगिता के माध्यम से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का बहुत सुनहरा मौका है, उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करके खिलाड़ी अपने जनपद का नाम राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय व ओलम्पिक जैसे प्रतियोगिता में शामिल होकर देश का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता 4 दिवस तक चलेगी, प्रतियोगिता का सामापन 25 मार्च,2023 को मा0 कैबिनेट मंत्री भारत सरकार हरिदीप सिंह पुरी जी द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर निखिल कुमार यादव, जिला क्रीड़ाधिकारी डी0पी0 सिंह सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here