अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को मेजा खास में होमगार्ड कंपनी के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर क्षेत्र के आम लोगों को जागरूक करने का काम किया।उल्लेखनीय है कि इस समय जहां पूरा देश भारत को स्वतंत्र हुए 75 साल के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा के माध्यम से खुशियां मना रहा है, वहीं मेजा में होमगार्ड के जवानों ने प्रभारी निरीक्षक मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकालकर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने का काम किया। तिरंगा यात्रा मेजा बाजार में भ्रमण करते हुए मेजा तहसील के सभागार में एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। जहां ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश अनिरुद्ध सिंह, एस डी एम विनोद पांडेय ने लोंगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया।बीओ होमगार्ड शिवशंकर यादव ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।इस मौके पर तहसीलदार गजराज सिंह यादव,खंड विकास अधिकारी सईद अहमद खान,प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र,पूर्व प्रमुख जांगीलाल गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य,प्रधानों और अधिवक्ता गण आदि मौजूद रहे।