होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

0
149

 

Holi special trains started operating

कानपुर (Kanpur) रेलवे ने तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सीटों की उपलब्धता देखकर रिजर्वेशन करा सकते हैं। स्टेशन के आरक्षण केंद्र से भी कंफर्म सीट के टिकट बुक कराए जा सकते हैं। दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन होली तक होगा। वहीं बीकानेर-सियालदाह एक अप्रैल से अगले आदेश तक चलती रहेगी।

नई दिल्ली (New Delhi) से ट्रेन नंबर (02484) 27, 28 मार्च को रात 11:55 बजे चलेगी। कानपुर (Kanpur ) सेंट्रल दूसरे दिन सुबह 6:10 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट बाद छूटेगी और भागलपुर रात 9:40 बजे पहुंचेगी। भागलपुर (Bhagalpur) से ट्रेन नंबर (02483) 28, 29, 30 मार्च को देर रात एक बजे चलेगी और शाम 4:50 बजे कानपुर (Kanpur) सेंट्रल और रात 11:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन नंबर (02406) आनंद-विहार टर्मिनल स्टेशन से 27 और 28 मार्च को रात 10:55 बजे चलेगी। कानपुर (Kanpur) सेंट्रल पर दूसरे दिन सुबह 4:55 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट बाद छूटकर देर रात 12:15 बजे जोगबनी पहुंचेगी। जोगबनी से ट्रेन नंबर (02405) 28, 29, 30 मार्च को सुबह छह बजे चलेगी। देर रात 1:25 बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह आठ बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर (02287) सियालदाह-दूरंतो एक अप्रैल से हर रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को शाम पांच बजे सियालदाह से चलेगी। दूसरे दिन सुबह साढ़े पांच बजे कानपुर सेंट्रल और सुबह 11 बजे नई दिल्ली (New Delhi) और शाम 6:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन  नंबर (02288) पांच अप्रैल से हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को बीकानेर से दोपहर सवा 12 बजे छूटेगी। शाम 7:20 बजे नई दिल्ली, (New Delhi)  देर रात 12:40 बजे कानपुर (Kanpur) सेंट्रल और दूसरे दिन दोपहर सवा एक बजे सियालदह पहुंचेगी।

जोधपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस 30 जून तक चलती रहेगी। सियालदह-अजमेर और बीकानेर-कोलकाता भी जून तक चलेगी। पहले यह ट्रेनें मार्च तक ही चलनी थीं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here