बांसी। सहयोग समिति द्वारा होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन तिलक इंटर कॉलेज बांसी सभागार में बजे किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखें तथा कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं से लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सहयोग समिति विगत 7 वर्षों से विभिन्न प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा एक दूसरे का सहयोग करने का कार्य कर रहा है। जिसमें क्षेत्र के समस्त कवि, पत्रकार, व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मी,शिक्षक आदि अपना योगदान देते हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनुपमा सिंह दुबे ने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से लोगों के अंदर सांप्रदायिक एकता और आपसी सौहार्द को बल मिलता है। ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। स्वर्गीय हरिशंकर श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से आज उनकी स्मृतियां सभी के दिलों दिमाग में ताजा हो गई।
स्वर्गीय हरिशंकर श्रीवास्तव एक मूर्धन्य व्यक्ति थे। अपने संबोधन में वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. हरिशंकर श्रीवास्तव ने हमेशा समाज का मार्गदर्शन किया और एक नई दिशा दी। एक शिक्षक और पत्रकार होकर उन्होंने समाज को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वे हम लोगों के अभिभावक थे। होली मिलन समारोह के माध्यम से उन्हें याद करना हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।
इसी कार्यक्रम में समाज सेवा और अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 15 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने फूलों से होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कभी ब्रह्मदेव शास्त्री पंकज, डॉ सुशील श्रीवास्तव सागर, रत्नेश कुमार चतुर्वेदी, राकेश गवार, कुंज बिहारी कुंज, कृष्ण कुमार पांडे आदि रचनाकारों ने अपनी अपनी रचनाओं से सभी को मंतमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ अवनीश वर्मा, सुषमा मिश्रा, मनीषा निषाद, जया निषाद, मोहम्मद इरफान बाकर, जय गोविंद साहू, कृपा शंकर भट्ट, अजीत कुमार मौर्य , पंकज श्रीवास्तव,अनिल कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।