50वा गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम
अवधनामा संवाददाता
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत स्थित मंदिर चौराहे पर 50वा गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में होली मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। यह कार्यक्रम आपसी सौहार्द व एकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज के प्रबंधक कुंवर आनंद सिंह रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होली मिलन समारोह का आयोजन व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामदेव अग्रहरि के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा होली से संबंधित एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अपने मुख्य अतिथि संबोधन में कुंवर आनंद सिंह ने कहा कि नगर पंचायत में आयोजित किए होली मिलन समारोह एकता व भाईचारे का संदेश देता है हमें यह त्यौहार मिलजुलकर मनाना चाहिए और हमें अपने पड़ोसियों का भी ख्याल रखते हुए होली मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि होली का अपना एक अलग इतिहास रहा है होली का पर्व भक्त पहलाद की भक्ति और भगवान द्वारा उसकी रक्षा रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी त्रिभुवन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से होलिका दहन के दिन एक पवित्र अग्नि जलाई जाती है जिसमें सभी तरह की बुराई और अहंकार को नष्ट करने का संकल्प लिया जाता है। उसी प्रकार से हमें भी अपने अंदर अहंकार और बुराई को नष्ट करना चाहिए। कार्यक्रम को कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ मोहम्मद वासिफ उर्फ वस्सु, पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी, सत्य प्रकाश, हमीदुल्लाह चौधरी, आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी अशोक गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर धर्मात्मा कसौधन, शशि भूषण अग्रहरि, संगम लाल गुप्ता, पंकज अग्रहरि, मोहम्मद खालिद, मुस्तकीम, अबू बकर, प्रेम, अप्पू आदि लोग मौजूद रहे।
Also read