अवधनामा संवाददाता
(सोनभद्र/रेणुकूट। हिण्डाल्को प्रशासनिक कालोनी में होली समारोह का रंगारंग आयोजन हुआ। आयोजन में संस्थान के सी.ओ.ओ. एन. नागेश, लक्ष्मी नागेश, क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह, सीमा मेहरोत्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं उनकी धर्मपत्नीयों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने परिवार सहित भाग लेकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी। सभी को रंगोत्सव की शुभकामनायें देते हुए श्री नागेश ने कहा कि होली आपसी भाईचारा एवं प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने सभी से सुरक्षित होली खेलने की अपील करते हुए हर्बल रंगों के ही प्रयोग पर बल दिया। उन्होंने होली में नशा से दूर रहने और सड़क सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की अपील की। इस अवसर पर सभी ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ही मिठाई एवं गुजिया का लुत्फ उठाया।
इससे पूर्व हिण्डाल्को मानव संसाधन विकास विभाग सहित अन्य विभागों में विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मान्यताप्राप्त श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। मानव संसाधन विभाग में आयोजित कार्यक्रम में श्री जसबीर सिंह ने सभी को होली की शुभकामनायें देते हुए सभी से आपसी सौहार्द को बनाये रखते हुए सुरक्षित होली खेलने की अपील की।