Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आमंत्रण पर शिक्षकों का होली मिलन समारोह

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आमंत्रण पर शिक्षकों का होली मिलन समारोह

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें जिले के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं एकत्रित हुए और होली की खुशियां गुलाल-अबीर उड़ाकर, फूलों की वर्षा कर और गुझिया खिलाकर साझा कीं।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी समन्वय, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शिक्षकों के बीच उपस्थित हुए। शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर, तिलक लगाकर और पुष्पों से होली खेलकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन एकता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करने वाला है। उन्होंने शिक्षकों शिक्षिकाओं को आश्वस्त किया कि  सबसे अधिक दिक्कत आप लोगों को अवकाश के लिए होती है आप लोग ऑनलाइन अवकाश भेजिए ,डॉक्युमेंट्स सभी लगे हो, कोई परेशानी आप लोगों को नहीं होगी, समस्त अवकाश मैं स्वयं अपने मोबाइल लैपटॉप से स्वीकृत करता हूं और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों को एक परिवार की तरह मानता है, जिसमें विभिन्न धर्मों, विचारों और क्षेत्रों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं। उन्होंने शिक्षकों को एकजुट रहने और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की अपील की। महामंत्री पंकज त्रिपाठी ने कहा कि संगठन शिक्षकों के अधिकारों और सुविधाओं की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने इस आयोजन को सद्भाव, प्रेम और शिक्षकों की एकता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में गुझिया, मिठाइयों और रंगों की छटा बिखरी रही। सभी ने हंसी-खुशी के वातावरण में होली की मस्ती का आनंद लिया। इस अनूठे होली मिलन समारोह ने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे एकजुट होकर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएं।
समारोह में रेनू मणि त्रिपाठी, अभय सिंह, शिवपाल सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, आनंद पाण्डेय, जे पी गुप्ता, नगीना राय, अंजनी झा, राकेश पाण्डेय, धर्मेंद श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, लोकेंद्र कुमार, संगीत शुक्ल, प्रवीण मिश्र , संजय कर पाठक, मुक्ति नाथ, कपिल तिवारी,रमेश जायसवाल, विवेकान्त,अविनाश यादव, राम पाल, हरिशंकर सिंह, बबीता यादव, रीता चौधरी, विजयारानी , रूमीश,पूर्णिमा आदि को उपस्थिति रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular