उरई (जालौन)।”संस्कार भारती” संस्था द्वारा “होली मिलन समारोह-2025 ” के उपलक्ष्य पर, लोक गीत एवं फूलों की होली ” समारोह आनन्द पूर्वक एवं हर्ष के साथ संपन्न हुआ।
‘श्रीराधा कृष्ण मंदिर’ गल्ला मंडी उरई, में संस्था का कार्यक्रम, भव्य रूप से मनाया गया।
मुख्य अतिथि महंत राहुल महाराज द्वारा मंत्रोच्चारण एवं आरती की गई।इसके पश्चात संस्था का ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया ,मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ० एस.पी. बुधौलिया जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उनके द्वारा संस्था एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।
राधा और कृष्ण की अद्भुत झाँकीपर फूलों की बारिश के उपरांत फूलों की होली खेली गई ।कार्यक्रम में आये हुए बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों ने अत्यंत भावपूर्ण, मनमोहक, एक से बढ़कर एक नृत्य और गीत की प्रस्तुतियाँ दीं एवं कार्यक्रम को आनन्द के रस से सराबोर कर दिया।सभी ने इत्र और फूलों की होली का आनंद लिया ।
कार्यक्रम में डॉ. एस.पी. बुधौलिया, श्री मेवालाल गुप्ता , श्री रमेश चंद्र मिश्रा, श्री नरेश तरसोलिया, श्री मती किरण तरसोलिया, श्री मुकेश बाबू सक्सेना, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, श्री अश्विनी पुरवार, अमृता सक्सेना, महक सोनी, ईशा सोनी, रितिका सोनी एवं मंदिर परिसर के कार्यकर्ता और अन्य कला साधक उपस्थित रहे,और होली मिलन समारोह को सफल बनाया।”संस्कार भारती” का उद्देश्य कला एवं साहित्य को, जीवित रखते हुए ,सभी के अन्दर संस्कार रूपी प्रकाश भरना है ,और संस्था आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करती रहेगी ।