हिताची ने सहारनपुर में खोली नई ब्राण्ड शॉप

0
118

 

अवधनामा संवाददाता

वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं नेशनल सेल्स हैड ने किया उद्घाटन

सहारनपुर। प्रीमियम एयर कंडीशनिंग ब्राण्ड हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया की निर्माता जॉनसन कंट्रोल्स हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने सेठी एण्ड सेठी कॉर्पाेरेशन के साथ साझेदारी में सहारनपुर में नई ब्राण्ड शॉप खोली है।
इस मौके पर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं नेशनल सेल्स हैड विशाल नेगी ने कहा कि सहारनपुर तेज़ी से विकसित होता कमर्शियल हब है। यह कारोबार, कृषि आधारित उद्योगों एवं ओद्यौगिक उत्पादों के अग्रणी क्षेत्रीय केन्द्र के रूप में उभर रहा है, ऐसे में इस क्षेत्र में रिहायशी एवं कमर्शियल एयर कंडीशनिंग सेगमेन्ट के लिए अपार संभावनाएं हैं। कहा, हिताची उत्तरी बाज़ार में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, जो ब्राण्ड के लिए सबसे बड़े एवं महत्वपूर्ण बाज़ारों में से एक है। कंपनी अगले 2.3 सालों में क्षेत्र में तेज़ी से अपने वितरण एवं नेटवर्क का विस्तार करेगी। क्षेत्र में अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाने के लिए इस अवधि के दौरान कंपनी ने एक्सक्लुज़िव आउटलेट्स एवं मल्टी ब्राण्ड आउटलेट्स के द्वारा विकास की योजनाएं बनाई हैं। हिताची ने सेठी एण्ड सेठी कॉर्पाेरेशन के प्रॉपराइटर हिमांशु सेठी के साथ साझेदारी में सहानपुर में इस नई हिताची ब्राण्ड शॉप का उद्घाटन किया है। नई ब्राण्ड शॉप में हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया के प्रीमियम एयर कंडीशनर्स की व्यापक रेंज को डिस्प्ले पर रखा गया है, जिसमें रूम एयर कंडीशनर, फ्लेक्सी स्प्ल्टि रेंज, हिताची मिनी वीआरएफ आदि शामिल हैं। लॉन्च के अवसर पर हिमांशु सेठी आदि मौजूद रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here