बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने 12 नवंबर की रात को चलाए गए विशेष हिस्ट्रीशीटर चैकिंग अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल 4701 हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग की गई, जिसमें से 271 हिस्ट्रीशीटरों को जेल भेजा गया।
आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि बरेली में 1967 हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग की गई, जिसमें 88 हिस्ट्रीशीटर जेल में निरुद्ध हुए, जबकि 1601 हिस्ट्रीशीटरों को शांति से जीवन यापन करते पाया गया। इसके अलावा, बदायूं में 1088 हिस्ट्रीशीटरों की चैकिंग हुई, जिनमें से 72 हिस्ट्रीशीटर जेल गए, जबकि 982 हिस्ट्रीशीटर शांति से जी रहे थे।
110 हिस्ट्रीशीटरों की मृत्यु, 10 जिला बदर
आईजी ने यह भी बताया कि अभियान के दौरान 110 हिस्ट्रीशीटरों की मृत्यु हो गई है,और 10 हिस्ट्रीशीटरों को जिला बदर किया गया। मृत हिस्ट्रीशीटरों का खाका अब बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि यह अभियान अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम कदम साबित हो रहा है।
Also read