स्कूलों में आक्रमणकारियों का नहीं शहीदों का इतिहास पढ़ाया जाए: गुंबर

0
139

 

 अवधनामा संवाददाता 

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को सबने किया नमन

 

सहारनपुर। ललता बाजार स्थित शहीद स्मारक पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों को राजनेताओं, समाजसेवियों, अधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों की विरासत देश की एकता अखंडता को बनाये रखने पर जोर दिया। सबसे पहले सशस्त्र पुलिस गारद ने शहीदों को सलामी दी। राष्ट्रगान और वंदेमातरम् तथा स्वतंत्रता सेनानी ललता प्रसाद अख्तर के चित्र पर पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत हुयी।
ललता-पन्ना स्मारक स्वतंत्रता सेनानी समिति द्वारा नगर निगम व शिक्षा विभाग के सहयोग से शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि अशफाक उल्ला खां, भगतसिंह और चंद्रशेखर आजाद सरीखे क्रांतिकारियों का आजादी में योगदान का स्वर्णिम इतिहास है लेकिन बच्चों को पाठ्यक्रम में बाबर जैसे आक्रमणकारियों का इतिहास पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अशफाक उल्ला खां व भगतसिंह आदि क्रांतिकारियों का इतिहास स्कूली पाठ्यक्रम में ही नहीं घर के पाठ्यक्रम में शामिल करते हुए बच्चों को परिवार द्वारा भी इसकी शिक्षा दी जाए। विधायक गुंबर ने सिखों की शहीदत को पाठ्यक्रम में शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया। उन्होंने डीआईओएस से स्कूलों में समय समय पर आजादी के इतिहास पर संगोष्ठियां कराने को कहा।
अध्यक्षता कर रहे शहीद भगतसिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे पुरखों ने हमें इज्जत के साथ सिर उठाकर खडे़ होने का अवसर दिया, हम ये संकल्प ले कि उनके जज्बे और उनकी स्मृति को मिटने नहीं देंगे। पूर्व विधायक वीरेन्द्र ठाकुर व पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों ने अपना दायित्व पूरा करते हमें आजादी दिलायी अब देश के नागरिकों का कर्तव्य है कि देश के निर्माण में तरक्की में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सूली पर चढ़ने की जरुरत नहीं है, बस देश का जो नागरिक जहां है वहां वह अपना कार्य ईमानदारी से करें।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि बडे़ संघर्षाे के बाद हमारे बुजुर्गाे ने यह आजादी हासिल की है। अब इसे संवारना और देश सेवा करना हमारा फर्ज है। उन्होंने स्वच्छता, वृक्षारोपण और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि गंदगी न फैलाना, वृक्ष लगाना और चल रहे पानी की टोंटी बंद कर देना भी राष्ट्रसेवा है। एसएसपी आकाश तोमर ने लोगों से भ्रष्टाचारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आह्वान किया। एसएसपी ने कहा कि गांधी-भगतसिंह की सोच को जिन्दा रखते हुए देश को तरक्की की ओर ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी को ड्रग्स से बचाने के लिए सहारनपुर पुलिस विशेष अभियान चला रही है।
मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि असंख्य वीरों ने हमें आजाद भारत में सांस लेने का मौका दिया, हमें उनका सदैव ऋणी रहना होगा। समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा और संचालन कर रहे उपाध्यक्ष डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने शहीद स्थलों सहित आजादी के आंदोलन में सहारनपुर के योगदान से अवगत कराया। वीरेन्द्र आजम ने हरिद्वार में शहीद हुए सहारनपुर के प्रथम शहीद जगदीश वत्स के नाम पर बड़ा स्मारक बनवाने का सुझाव दिया। इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स, जेबीएस गर्ल्स, दिगंबर जैन तथा पीएस राणा प्रताप कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये।
इसके अतिरिक्त समिति के मुख्य संयोजक श्यामलाल बंसल, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, एसपी सिटी राजेश कुमार, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, डीआईओएस रविदत्त, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, पार्षद भूरासिंह प्रजापति, आशुतोष सहगल, मान सिंह जैन, सरफराज खां, चौ.प्रतीम सिंह, दलजीत कोचर, एनसीसी अधिकारी ब्रजेश पुंडीर, शीतल टंडन, विनय जिंदल, शैलेन्द्र भूषण के अतिरिक्त स्वंत्रतता सेनानी परिवार के हरीश पंवार, अमरीश कुमार, ओमप्रकाश व सभी स्कूलों की शिक्षिकाओं तथा एनसीसी कैडेट्स ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here