बंधुआ कला स्थित सहजराम बाबा के सगरा का ऐतिहासिक मेला शुरू–

0
230

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर,बंधुआ कला।सगरा स्थित बाबा सहजराम का ऐतिहासिक मेला शुरू हो गया है।बाबा जी का सगरा पर चैत्र राम नवमी गुरुवार से शुरू इस मेले में दूर दराज से दूकानदार आए हुए हैं। बड़े स्तर पर लकड़ी के सामानों की बिक्री भी होती है।बेल, मिटटी के सामान को बेचने के लिए भी दुकानदार यहां पहुंचते हैं।एक दुकानदार ने बताया की मेला अभी शुरू हुआ है।समय के हिसाब से अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। बंधुआ कला थाने के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया की हल्का दारोगा राम प्रकाश की अगुवाई मे उचित पुलिस बल की तैनाती की गयी है। अराजकतत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here