दावते इफ्तार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुँगरा विधायक पंकज पटेल-
मुंगरा बादशाहपुर के मोहल्ला सराय में किया गया दावते इफ्तार कार्यक्रम-
इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेता-
रमजान पाक माह में दिन सोमवार को भाईचारा दृष्टिगत गंगा- जमुनी तहजीब कायम रखने के लिए मुंगरा बादशाहपुर मोहल्ला सराय में मोहम्मद अंसार के जानिब से सपा नेता आज़म राइन के सर परस्ती में भव्य रोजा इफ्तार दावते कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुगरा विधानसभा के विधायक पंकज पटेल उपस्थित होकर रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए, विधायक पंकज पटेल ने कहा कि हिंदुस्तान की यही खूबसूरती बाईचारे को जीवित रखती है, अक्सर देखा जाता है हिंदू के पर्व में मुस्लिम भाई और मुस्लिम के पर्व में हिंदू भाई बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इसलिए इस भाई चारे को हमेशा ऐसे ही कायम रखते हुए भारत की खूबसूरती और बंधुता को बनाए रखने में देश के सभी प्रबुद्ध लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है इसलिए भाईचारे को और भी मजबूत करने में अपना सहयोग दें, श्याम 6:14 पर जैसे ही अजान हुआ, हिंदू मुस्लिम सभी ने एक साथ खजूर खाकर रोजा खोला, रोजा के बाद मौलाना वहीद ने नमाज अदा कराया, और देश के अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ की |
विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष राम अकबाल यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर चौरसिया, आलोक गुप्ता( पिंटू), शैलेन्द्र साहू व अन्य सम्मानित गण उपस्थित हुए, इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद असफाक, मो सैकलेन, खुर्शीद आलम,डॉक्टर रियाज, डॉक्टर इलियास अहमद, हाजी मोहम्मद असलम, नन्हे राइन, परवेज आलम( लंबू ), मो मकसूद छिवलहा,चाँद, हाजी मेराज,मो जावेद, संदीप केशरी, विश्वनाथ जायसवाल, राम सनेही यादव, प्रवीण सरोज,सुरेश सोनी, राजमुर्ती सरोज, मो इरशाद, अब्दुल मन्नान, अतहर जिया,आदि लोग शामिल हुए |