हिंदू युवा वाहिनी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन

0
116

 

 

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा संवाददाता
ललितपुर,हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन अनाथ आश्रम जाकर अनाथ बच्चों की साथ मनाया। हिंदू युवा वाहिनी ने बच्चों को फल मिष्ठान खिलाकर पूज्य महाराज जी की दीर्घायु के लिए सभी के साथ प्रार्थना की तत्पश्चात हिन्दू युवा वाहिनी की ओर से सुरई घाट मुक्तिधाम पर पौधे पौधे रोपे गए और गोभोज करा कर पूज्य महाराज जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रण लिया गया जिलाध्यक्ष शिवम अग्निहोत्री ने कहा कि पूज्य योगी के अनुभव, अनुशासन तथा सख्त प्रशासन ने प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। जिला संयोजक देवेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि मातृशक्ति के संरक्षक योगी ने महिलाओं के अभिमान और स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य किया है। इस मौके पर जिला सह प्रभारी अनुपम सिन्हा जिला उपाध्यक्ष डॉ दीपक पस्तोर जितेन्द्र सिंह परमार भानु चौबे नीतीश पाठक अनुराग नामदेव पीयूष देवलिया डीडी रजक अनिकेत मोदी मनीष राय अनुज किलेदार पुष्पेंद्र पटेल राहुल गोस्वामी गोलू चौबे टिंकू पटेल लखन कुशवाहा रामदास कुशवाहा हरिराम व सभी का आभार भानु चौबे ने जताया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here