दिल्ली में हुयी हिंसक घटना के विरोध में हिन्दू योद्धा परिवार ने किया प्रदर्शन

0
75

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुयी हिंसक घटना के विरोध में आज हिन्दू योद्धा परिवार के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए राष्टपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
आज हिन्दू योद्धा परिवार के कार्यकर्ता संस्थापक चौ.विश सिंह काम्बोज के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पहुंचे और दिल्ली की हिंसा घटना के विरोध में प्रदर्शन कर अपना रोष जताते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में हिन्दू योद्धा परिवार के संस्थापक चौधरी विश सिंह काम्बोज ने बताया की दिल्ली में हो रही लगातार हिंसक घटनाओं मे हमेशा आम आदमी पार्टी के नेताओं का हाथ रहा है। फरवरी 2020 के हिंसक घटना हो, जिसमे सीएए विरोधियो ने हिन्दुओ पर पैट्रोल बम, गुलेल, बन्दुक व चाकू से हमला किया और फिर चाहे 16 अप्रैल 2022 हनुमान जन्मोत्सव की घटना हो जिसमे योजनाबंद्ध तरीके से निहत्थे हिन्दुओं छोटे-छोटे बच्चे, महिलाओं, बूढ़े आदि सभी श्रद्धालू पर पत्थर, पैट्रोल बम, बन्दूकों से हमला किया गया। चौधरी विश ने आरोप लगाया की यह सब आम आदमी पार्टी की सोची समझी साजिश है। यह पार्टी एक विशेष समुदाय के लिए ही कार्य करती है और समय-समय पर इनके नेता इस तरह की घटनाओ को अंजाम देते रहते है। चौधरी विश सिंह काम्बोज ने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये और विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को निरस्त किया जाये। प्रदर्शनकारियों मंें आदेश सोनी, शिवा पंडित, राहुल शर्मा, पंडित शुभम कौशिक, आर्यन पंडित, राहुल आर्य, राघव नरूला, विशु सिंह, लक्ष्य मेहरा आदि अन्य हिन्दू योद्धा मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here