युवती की बरामदगी नहीं होने से असंतुष्ट हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

0
74

उरई (जालौन)। दो दिन पूर्व किशोरी को संप्रदाय विशेष का युवक अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है। हालांकि कोतवाली में किशोरी को अज्ञात युवक द्वारा भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके बारे में जब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को जानकारी हुई तो उन्होंने कोतवाली पहुंचकर घटना को लेकर विरोध जताया और तीन दिन में युवक की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

नगर क्षेत्र की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी दो दिन पूर्व एक संप्रदाय विशेष का युवक अपने साथ भगा ले गया था। मजदूर पिता ने कोतवाली में अज्ञात युवक द्वारा बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक किशोरी का कोई पता नहीं चल सका है। यह मामले की जानकारी जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने किशोरी से पिता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। जब विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी भोले व बजरंग दल संयोजक मानवेंद्र परिहार ने बताया कि जब उन्होंने किशोरी के पिता से जानकारी ली कि उन्होंने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट क्यों लिखवाई है। जिस पर पिता ने बताया कि युवक के परिजनों ने उनके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न कराने का दबाव बनाया था।

साथ ही नाम दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद रात में ही विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी भोले, नगर संयोजक अनुराग तिवारी, बजरंग दल संयोजक मानवेंद्र परिहार, गोलू द्विवेदी, अंशु गौतम, दीपेंद्र राठौर, अभिषेक कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, अखिलेश बाथम, निशांत अवस्थी, हरिमोहन और राजेश सहित अन्य कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने घटना को लेकर विरोध जताया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर घटना को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि अगर आरोपी की तीन दिन में गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे आंदोलन करेंगे।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष आशीष द्विवेदी भोले, अनुराग तिवारी व मानवेंद्र परिहार ने कहा कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। हमारी बहन-बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, वरना संगठन सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। कोतवाली पुलिस ने इस दौरान आश्वासन दिया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि वह इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं।  अपने वाहन से ले जाने वाले वाहन चालक को पकड़ा गया है। जिससे पूछतांछ की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here