हिंदू जागृति मंच ने पुष्प वर्षा करके प्रयागराज को विदा किये 54 तीर्थ यात्री

0
43
संभल अवधनामा हिंदू जागृति मंच की ओर से 54 तीर्थ यात्रियों के साथ एक बस प्रयागराज में कुंभ मेले को गई। हिंदू जागृति मंच के राकेश रस्तोगी, मनमोहन गुप्ता, सतीश कुमार शर्मा, पंकज सांख्यधर, राजेंद्र सिंह गुर्जर, सुबोध शर्मा,गंगा रस्तोगी,सुभाष चंद्र मोंगिया आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सभी तीर्थ यात्रियों को माल्यार्पण करके और पुष्प वर्षा करके गंगा मैया की जय जयकार के साथ विदा किया। इस अवसर पर अधिवक्ता राकेश रस्तोगी ने कहा कि कुंभ स्नान से मोक्ष मार्ग का द्वार खुलता है। अर्थात जो महत्व कुंभ स्नान का है वह स्थान अन्यत्र सहजता से नहीं मिलता। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सभी तीर्थ यात्रियों को तिलक लगाकर विदा करते हुए कहा कि हिंदू जागृति मंच की व्यवस्था के अनुसार सभी 54 तीर्थ यात्री महाकुंभ मेले में पहुंचकर संगम में स्नान कर दिव्य फल को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों ने राम प्रकाश शर्मा, शीतल गुप्ता, राजेश गुप्ता, सरिता गुप्ता, रोहित गुप्ता,कपिल गुप्ता आदि 54 तीर्थ यात्रियों को सामूहिक रूप से विदा किया। सभी तीर्थ यात्रियों का जत्था हिंदू जागृति मंच के महामंत्री अंकुर रस्तोगी तथा महिला मंच की नगर अध्यक्ष शालिनी रस्तोगी के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ की तीर्थ यात्रा करेंगे। यात्रा में अनुशासन व्यवस्था और उत्तम व्यवहार का विशेष ध्यान रखा जाएगा। चंदौसी चौराहा के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर हिंदू जागृति मंच के अनेक सदस्यों ने माल्यार्पण और पुष्प वर्षा करते हुए 3 दिन की तीर्थ यात्रा पर रहने खाने विश्राम करने तथा घूमने के विशेष टिप्स और सावधानियां बताई। संपूर्ण तीर्थ यात्रा का नेतृत्व अंकुर रस्तोगी एवं शालिनी रस्तोगी करेंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here