बांसी सिद्धार्थनगर। धर्मरक्षा मंच के तत्वाधान में मिठवल ब्लाक के जोगिया खुर्द में आयोजित हिंदू समरसता भोज खिचड़ी कार्यक्रम में उमड़े भारी संख्या में भीड़ को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हियुवा प्रदेश प्रभारी पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं सम्पूर्ण हिंदू समाज को जोड़ने का कार्यक्रम है,ऊंच नीच जाति पाति के कुरीतियों ने हिंदू समाज को हमेशा तोड़ने का कार्य किया है दलित समाज हिंदू समाज का अभिन्न अंग है ईसाई मिशनरियों द्वारा इनको बहला फुसला कर भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं हिंदू विरोधियों से सतर्क होने की आवश्यकता है गांव गांव में लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। इतिहास गवाह है जब जब हिंदू बंटा है तब तब देश भी बंटा है,हम सभी जाति पाति ऊंच नीच के भेदभाव को भूलकर गांव गांव में हिंदू समरसता भोज खिचड़ी कार्यक्रम के माध्यम से सम्पूर्ण हिंदू समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे समरसता का संदेश गांव गांव में पहुंचे इसके लिए आप सभी जागरूक होकर हिंदू हित में कार्य करें यह बहुत ही पुनीत कार्य है ऐसे सफल आयोजन गांव गांव में होने चाहिए।इसी क्रम में कार्यक्रम को मिठवल ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉo दशरथ चौधरी,चेयरमैन भारतभारी चंदू चौधरी,प्रधान प्रेमचन्द मौर्य,उदयभान राव सहित आदि ने सम्बोधित किया तथा अध्यक्षता भाजपा मिठवल मण्डल अध्यक्ष रमेशधर द्विवेदी संचालन निवर्तमान हियुवा जिलाउपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया इसी क्रम में संजय सिंह,पवन कुमार,रामानुज पटेल,अभय मौर्या,राहुल चौधरी,छोटे गौतम, डब्लू गौतम,विशाल,सियाराम गौतम, रामसहाय गौतम,रामभवन चौधरी, बजरंगी मौर्या,शैलेन्द्र गौतम,रामप्रीत, रामराज,सुभाग,बृजभान,संजीव,बद्
जोगिया खुर्द में आयोजित हिंदू समरसता भोज खिचड़ी कार्यक्रम
Also read