अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/बीजपुर। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन के राजभाषा अनुभाग ने हिन्दी के संवर्धन हेतु मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े के दौरान हिन्दी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया | कार्यशाला का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित कल्याण केंद्र में किया गया | इस कार्यशाला का विषय “राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा” देना था। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं संकाय डॉ. एम के श्रीवास्तव “शिखर” रहे। श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी हम सभी की मातृ भाषा है। मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक कार्य हिंदी में किए जाने चाहिए। कार्यक्रम की शुरुवात उप महाप्रबंधक (ईडीसी) रवीद्र सिंह ने संकाय का स्वागत करते हुए किया ।
कार्यक्रम एनटीपीसी कर्मचारियों तथा कर्मचारियों के आश्रितों ने हिस्सा लेकर अपने भाव रखे | प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग के दिशा-निर्देशों में हुआ |
कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) सिद्धार्थ, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनित कुमार के साथ-साथ एनटीपीसी के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read