Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhहिंदी उर्दू साहित्य मंच ने किया काव्य गोंष्ठी का आयोजन

हिंदी उर्दू साहित्य मंच ने किया काव्य गोंष्ठी का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। हिंदी उर्दू साहित्य मंच द्वारा ग्राम बयासी में दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ आजमगढ़ के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष शायर ताज आजमी ने आयोजक मंडल के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी गजल पढ़ी। जहन को ख्वाब की वादी में डूब जाने दो। अधेरे गहरे हैं एक दीप तो जलाने दो। इसके उपरांत रोहित राही ने गांव के गीत पढ़ें जो इस प्रकार है देखते देखते क्या सर हो गया। गांव था जो हमारा शहर हो गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि ने कहा कि आज के परिवेश में ऐसे कार्यक्रम की जरूरत है इससे समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा आज देश में जो विसंगतियां बढ़ रही है ऐसे हालात में कब शायर ही अपनी कविताओं भजनों के माध्यम से समाज को नई दिशा दे सकता है। काव्य गोष्ठी का सफल संचालन कर रहे साहित्य मंच के संरक्षक संजय कुमार पांडे ने अपने शेरो शायरी के माध्यम से माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर कृष्ण स्वरूप श्रीवास्तव आत्म लाल श्रीवास्तव बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव प्रवक्ता इंद्रसेन सिंह मनोज पांडे एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। एडवोकेट अमित श्रीवास्तव ने आये हुये सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular