हिंदी दिवस पर हुए आयोजन में सम्मानित हुए हिन्दी सेवी

0
232

अवधनामा संवाददाता

निन्दूरा बाराबंकी। आदर्श विकास खण्ड क्षेत्र स्थित जगद‌गुरु श्री चन्द्र भगवान आदर्श उमा विद्यालय शान्तीनगर इटौंजा परिसर में ‘हिन्दी दिवस’ का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा ‘विश्वास’ की अध्यक्षता में ओडिशा राष्ट्रभाषा परिषद जगन्नाथ धाम उड़ीसा यूपी के प्रचार प्रसार अधिकारी व मुख्य अतिथि वाजिद अली द्वारा विभिन्न क्षेत्र के हिन्दी सेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनम नेता जी सुभाष सेवा संस्थान के सचिव व सी. आई डी. मासिक के सम्पादक डा. ओम प्रकाश ‘प्रकाश’ विमल कुमार मनोज दीक्षित विजयप्रकाश वर्मा मीताश्री वर्मा पंचायत सहायक इस्माईलपुर, खुशी वर्षा सुधीर कुमार अर्पिता पटेल लालता सिंह गुड़िया देवी पंचायत सहायक आदि रहे। क्षेत्रवासियों में अशोक कुमार वर्मा ‘विश्वाम’ (प्रधानाचार्य) कुंवर हिमांशु वर्मा, विजयलक्ष्मी, बाबूराम, नरेन्द्र कुमार अंशिका पादव, प्रियांशी, सिराजुद्दीन, सतीश कुमार, मोनिका वर्षा श्रीमती सन्तोष वर्मा पूनम वर्मा एवं अर्चना वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। डा. ओम प्रकाश प्रकाश ने कहा कि भाषा अपनी संस्कृति की वाहक है इसलिए अपनी संस्कृति व सभ्यता से जुड़े रहने के लिए भाषा से जुड़े रहना आवश्यक है। वाजिद अली ने हिन्दी भाषा के लिए अपने संघर्ष के संस्मरण सुनाते हुए जीवन में भाषा के महत्व को समझाया। अध्यक्षीय सम्बोधन में अशोक कुमार विश्वाम ने विषम परिस्थिति में भी आयोजन की सफलता का श्रेय सबको दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here