सोनभद्र/बीजपुर । एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में चालू माह सितंबर की 14 तारीख से मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में गुरुवार को प्रशासनिक भवन के समन्वय प्रेक्षागृह में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न किया गया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महाप्रबंधक (ओ एंड एम) पंकज मेदिरत्ता ने अन्य सहअतिथियों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम के शुरुआती दौर में प्रेक्षागृह में एनटीपीसी गीत का गायन किया गया । मुख्य अतिथि मेदिरत्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने रोज़मर्रा के जीवन में अधिक से अधिक हिन्दी का प्रयोग करके उसे आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं । उन्होनें कहा कि हमारी सोच में हिन्दी होनी चाहिए । हिन्दी को परिस्कृत करने के लिए हम सब को हिन्दी साहित्य का अध्ययन भी करना चाहिए । समारोह की समाप्ति पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों एवं निर्णायक मंडली को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया । समारोह का संचालन कार्यपालक (नैगम संचार) शिक्षा गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अनित कुमार ने किया । समारोह में मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, प्रतिभागीगण आदि उपस्थित रहे |
Also read