एक मौका आपके पास भी ।

0
5182

9415018288

कोरॉना ने पूरी दुनिया को हिला कर इंसान को उसकी औकात बता दिया कि जब तुम चांद पर क़दम रख लो और तुम में यह गुरूर पैदा हो जाए की तुमने दुनिया की हर चीज़ पर काबू पा लिया तो एक कारोना नाम का वायरस जिसने हजारों लोगो की जान ले ली और तुम अब तक उसकी शक्ल सूरत और सीरत के बारे में कायसराई के सिवा कुछ नहीं कर रहे हो, हर कोशिश बस उससे बचने की है नकी की उसको परास्त करने की।
इस Corona वायरस से कब निजात मिलेगी यह तो भगवान के सिवा कोई नहीं जानता लेकिन यह तय है कि जबतक इस Corona से निजात मिलेगी तब तक ना जाने कितने लोग भुखमरी का शिकार हो जाएंगे। अभी भी उन घरों के चूल्हे जलना बंद हो गए हैं जो रोज़ कमाते थे और रोज़ खाते थे। लोग जहां है वहां फसे हैं उनके खाने पीने के लाले है ऐसे में अल्लाह ने आपको एक Mauqa दिया है आप सब बस अपने आप से यह अहेद कर लें कि आप सब अपने आस पास किसी को भूखा सोने नहीं देंगे।
याद रखिए इस मुसीबत के वक़्त अल्लाह ने आपको एक Mauqa दिया है कि जो आपके है उनकी मदद करें और जिनको आप अपना नहीं समझते उन्हें अपना बना लें। अल्लाह ने आपको जिस काबिल बनाया है आप अपनी हैसियत के मुताबिक़ सबकी मदद करें। याद रखिए यह Mauqa आपको बार बार नहीं मिलेगा। इसे हाथ से जाने ना दें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here