चिलचिलाती गर्मी में मरीजों के लिए ‘अमृत’ साबित हो रहा हिंडाल्को का वाटर कूलर

0
206

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट हिण्डाल्को हमेशा से सामाजिक सरोकार के कार्यों को लेकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाता चला आ रहा है। इसी क्रम में चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए हिंडाल्को प्रबंधन की ओर से हिण्डाल्को हॉस्पिटल में शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरओ वॉटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया है। गौरतलब है कि इसका उद्घाटन पहली बार उन मरीजों के हाथों करवाया गया है जिन्होंने हॉस्पिटल द्वारा दिये जाने वाले फीडबैक फॉर्म में इसकी जरूरत दर्शाई थी।
हिण्डाल्को हॉस्पिटल में मरीजों से उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने हेतु फीडबैक फॉर्म भरवाया जाता है। इसी फार्म के माध्यम से मरीजों ने हॉस्पिटल का ध्यान आरओ वाटरकूलर की ओर आकर्षित किया था। वॉटर कूलर के विचार को जमीनी स्तर पर स्थापित करने में नागेश एवं जसबीर सिंह के कुशल निर्देशन में सीएमओ डॉ. भास्कर दत्ता एवं हिंडाल्को हॉस्पिटल प्रशासनिक विभाग की टीम का अहम योगदान रहा। सीएमओ डॉ. भास्कर दत्ता ने कहा कि हिण्डाल्को हॉस्पिटल मरीजों को उत्तम सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है एवं आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्यों को करता रहेगा जिससे आम जनमानस को ज़रूरत की सुविधाएं मिलती रहें। इस अवसर पर हिण्डाल्को हॉस्पिटल के शशांक शेखर सिंह, रमेश लोहानी, अमित पाण्डेय एवं सुधीर सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here