गुब्बारे उड़ाकर हिण्डाल्को में वैल्यूज़ मंथ का हुआ आगाज़

0
125

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट आदित्य बिड़ला समूह द्वारा प्रदत्त पांच वैल्यूज़ के प्रति कर्मचारियों में और जागरुकता लाने के उद्देश्य से हर वर्ष समूह की सभी कम्पनियों में एबीजी वैल्यूज़ का वर्षगांठ ‘’वैल्यूज़ मंथ’’ के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में एबीजी वैल्यूज़ की 17वीं वर्षगांठ का आगाज़ बुधवार, दिनांक 1 फरवरी को हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन. नागेश ने मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ गुब्बारे उड़ा कर किया।
इसके उपरांत प्रशासनिक भवन के कॉन्फ़्रेंस हॉल में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सम्बोधित करते हुए श्री नागेश ने कहा कि हमारी कम्पनी विगत 60 से भी अधिक वर्षों से निरंतर आगे बढ़ रही है क्योंकि हम सभी कभी अपने मूल्यों से समझौता नही करते और अपने परिवार व समूह के वैल्यूज़ को सदैव अपने मन में रखकर ही कोई कार्य करते है। उन्होंने कहा कि हमें आगे आने वाले कई वर्षों तक इसी प्रकार प्रगति पथ पर निर्वाध आगे बढ़ने के लिए अपने मूल्यों से आगे बढ़ कर सोचना और करना होगा। उन्होंने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह के मूल्यों में स्पीड का एक विशेष महत्व है और हमें हर कार्य में अपनी दक्षता व गतिशीलता को और बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री जसबीर सिंह ने कहा कि केवल कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी ही नही अपितु उनके परिवारों को भी इस वैल्यूज़ मंथ के विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़ कर उन्हें भी मूल्यों के प्रति और जागरुक करना होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी श्री एन.एन. राय, श्री जे. पी. नायक, श्री सुनील बैलवार, श्री बी. जे. एलेक्ज़ेंडर, श्री निलेश कौल, श्री उज्वल केश एवं श्री विनोद ठाकुर आदि ने भी वैल्यूज़ के महत्व पर अपने विचार प्रकट किए।
श्री परनीत सिंह के धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पूरे महीने के दौरान कम्पनी के महिला अधिकारियों के साथ आविष्कार सेसन व बैज वितरण, वैल्यू आधारित क्वीज़, लघुनाटिका, वैल्यू नैरेटर व वैल्यू लीडर्स, कॉलोनी में डोर.टू.डोर कवीज़, वर्कमेन के लिए स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं के साथ.साथ टैलेंट पूल मेम्बर्स तथा डाक्टर्स के साथ वैल्यू सेसन, वैल्यू कैफे विद न्यू ज्वाइनीज़, विद्यालयों में वैल्यू सेलीब्रेशन, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैल्यू मग, टी.सर्ट व पेन वितरण आदि कार्यक्रम किए जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन उदय प्रसाद ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here