हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग ने मनाया अंतरराष्ट्रीय कंगारू मदर केयर दिवस

0
103
अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ रेणुकूट। अंतरराष्ट्रीय कंगारू मदर केयर दिवस के अवसर पर दिनांक 15 मई 2022 को हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि में आशा कार्यकत्रियों हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के संजय रून्थला ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा उन्होंने कंगारू मदर केयर की उपयोगिता बताई तथा सम्बंधित सांख्यिकी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया अगर हम सही तरीके से बच्चों की देखभाल करेंगे तो बहुत से बच्चों को मृत्यु के ग्रास से बचाया जा सकता है। तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्स मेंटर  रुचि रानी ने कंगारू मदर केयर क्या है किस प्रकार से इस विधि के द्वारा बच्चों का ध्यान रखा जाता है तथा कम वजन के बच्चों का किस प्रकार से ख्याल रखा जाता है इत्यादि के विषय में विस्तृत जानकारी सभी को दी। संदीप कुमार बीपीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ने सभी 45 आशा कार्यकत्री को बताया कि यदि हम अपने-अपने क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओं तथा उनके परिवारजनों को इसके बारे में जानकारी देते हैं तो बहुत सारे बच्चों को अस्पताल लाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। बीसीपीएम सुनीता ने बताया कि आपके नजदीक में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सरकार के द्वारा बनाए गए हैं जहां पर सी0एच0ओ0 के माध्यम से भी आपको सभी सुविधाएं मिल सकती हैं। अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने क्षेत्र में इसके बारे में लोगों को जागरूक करें जिससे बच्चों की मृत्यु दर में कमी आ सके। अंत में संजय रून्थला ने सभी को धन्यवाद दिया और बताया कि आगे भी हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के साथ मिलकर विभिन्न जन उपकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here