हिण्डाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पाई ने किया विद्यालय भवन का उद्घाटन

0
151

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट रेणुकूट स्थित हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड हमेशा से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करता आ रहा है। इसी के अंतर्गत हिण्डाल्को द्वारा दुद्धी तहसील के ग्रामीणों एवं रेणुकूट के मलिन बस्ती के रहवासियों के जीवन स्तर को सुधारने एवं उनके समेकित विकास के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों को उच्च प्रबंधन का ना सिर्फ सहयोग मिलता रहा है वरन् समय- समय पर वह उसमें अपनी सहभागिता भी प्रदर्शित करते रहे हैं। इसकी प्रत्यक्ष बानगी मंगलवार को म्योरपुर विकासखंड में देखने को मिली जहां हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश पाई एवं उनकी पत्नी श्रीमति वैनवीमोन पाई ने म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज के पुनरुद्धारित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस विद्यालय में तकरीबन 1200 बच्चे शिक्षा अर्जित करते हैं जिसमें तकरीबन 600 छात्राएं हैं।
इस अवसर पर हिंडाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड  एन0 नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, प्रोजेक्ट हेड विनोद ठाकुर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गौड़, म्योरपुर प्रधान  संगीता जायसवाल, म्योरपुर विकासखंड के प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव तथा अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस क्रम में  सतीश पाई ने म्योरपुर स्थित आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 50 महिलाओं के मध्य इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन का वितरण किया जिससे वह महिलाएं स्वावलंबी बने तथा स्वरोजगार कर अपना सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर सकें। इस मौके पर श्री पाई ने कहा कि हिण्डाल्को हमेशा से ग्रामीणों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के प्रति कटिबद्ध रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को कृषि उपकरण से लेकर बीज तथा प्रशिक्षण दिया जाता है। ग्रामीण बालिकाओं को कम्प्यूटर से लेकर सिलाई मशीन तक का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही ग्रामीणों की आय के साधनों को बढाने हेतु समय-समय पर खेती से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। स्वास्थ्य एवं शिक्षा को लेकर भी अनेकानेक कार्य किये जाते हैं। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार से प्रबंधन की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया साथ ही हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकारों के कार्यों की भी सराहना की।
वहीं, सिलाई मशीन के वितरण के पश्चात श्री पाई ने कुंडाडीह ग्राम में हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्थापित एक लाख क्षमता वाले पौधशाला का भी भ्रमण किया। इस पौधशाला में तैयार होने वाले फलदार एवं महत्वपूर्ण पौधों का ग्रामीणों के मध्य मुफ्त वितरण किया जाएगा ताकि भविष्य में वह अपनी आमदनी को और बढ़ा सकें। कार्यक्रम के अंत में श्री नागेश ने मुख्य अतिथि पाई का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन  सीएसआर प्रमुख  अभिजीत ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here