हिण्डाल्को द्वारा सात जगहों पर की गई राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था

0
110

अवधनामा संवाददाता’

सोनभद्र/रेणुकूट। हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट हमेशा अपने लोकहित के कार्यों के माध्यम से समुदाय कल्याण और सतत विकास की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता रहा है। इसी क्रम में हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा नगरीय क्षेत्र के मुर्धवा से लेकर एबीपीएस स्कूल तक जाने वाले मार्ग के मध्य सात जगह पर नए प्याऊ की व्यवस्था की गई है।
इन प्याऊ की व्यवस्था हो जाने से इस मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिससे इस चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को प्यास बुझाने में मदद मिल सकेगी। इन प्याऊ के स्थानों का चयन राहगीरों को अधिकतम लाभ हेतु तथा उनकी सहज पहुँच योग्य बनाने के लिए किया गया है। यह सात स्थान- चार नल के समीप, वी-मार्ट के पास, बाबा पेट्रोल पम्प, फुटबॉल ग्राउंड, एबीपीएस स्कूल के नजदीक, गोविंद पेट्रोल पम्प, रेणुकूट बस स्टैंड के निकट हैं, जहां आने- जाने वाले राहगीर रुक कर अपनी प्यास बुझा सकते हैं। हिण्डाल्को की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here