Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeऊर्जा प्रबंधन में हिण्डाल्को को टॉप परफॉर्मर अवार्ड से किया गया सम्मानित

ऊर्जा प्रबंधन में हिण्डाल्को को टॉप परफॉर्मर अवार्ड से किया गया सम्मानित

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट 10 मार्च – हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड रेणुकूट को एक बार फिर ऊर्जा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टॉप परफॉर्मर ऑफ पैट साइकिल-2 अवार्ड से सम्मानित किया गया। अल्युमिनियम कैटेगरी मे बी.ई.ई. एवं डिकेड ऑफ पैट स्कीम के तहत नई दिल्ली के स्कोप कॉम्पलेक्स के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में हिण्डाल्को को उक्त सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में भारत सरकार के पॉवर एवं न्यू एंड रिन्यूवल एनर्जी मंत्री आर.के. सिंह, बीईई के डायरेक्टर जनरल अजय भाकरे व डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार एवं ईईएसएल के सीईओ विशाल कपूर ने बीईई के अन्य उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में हिण्डाल्को को ट्राफी एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। हिण्डाल्को के ऊर्जा विभाग के श्री रजनीश सिंह ने उक्त पुरस्कार ग्रहण किया। हिण्डाल्को रेणुकूट को यह अवार्ड 2016 से 2019 के मध्य ऊर्जा संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों के लिए दिया गया। यह और भी गौरव का विषय है कि हिण्डाल्को को यह पुरस्कार दोनो पैट साइकिल जो कि वर्ष 2012 से 2015 और 2016 से 2019 के बीच ऊर्जा संरक्षण में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
उक्त उपलब्धि पर हिण्डाल्को के सी.ओ.ओ. श्री एन. नागेश, क्लस्टर एचआर हेड श्री जसबीर सिंह, रेणुपॉवर के यूनिट हेड श्री के.पी. यादव, श्री एन.एन. राय, श्री जे.पी. नायक, श्री विनोद ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी सहकर्मियों को ऊर्जा प्रबंधन एवं संरक्षण में उनके योगदानों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी और नये पैट साइकिल-3 के लिए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही नागेश ने ऊर्जा विभाग के संजीव गुप्ता, दीना जायसवाल, रजनीश सिंह एवं राजीव सिंह को विशेष बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular