हिण्डाल्को ‘‘इण्डिया मैन्युफैक्चरिंग एक्सिलेंस गोल्ड’’ अवार्ड से सम्मानित

0
302

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/रेणुकूट  हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, रेणुकूट को मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में बेस्ट प्रैक्टिसेज़ के लिए ‘‘इण्डिया मैन्युफैक्चरिंग एक्सिलेंस-2022’’ के गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। देश की जानी-मानी कम्पनियों के साथ हिण्डाल्को ने भी इस अवार्ड के लिए आवेदन किया था। ज्यूरी द्वारा हिण्डाल्को, रेणुकूट का चयन साईट विज़िट के लिए किया गया। मेसर्स फ्राॅस्ट एण्ड सुलिवाॅन के चार ऑडिटर्स की टीम ने जुलाई माह में हिण्डाल्को, रेणुकूट प्लांट का दौरा करके कम्पनी के बेस्ट प्रैक्टिसेज़ इन मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस एण्ड मेन्टिनेंस, पाॅलिसी, लाॅजिस्टिक, वेस्ट मैनेजमेंट, एच.आर. फंक्सन्स, कस्टमर सेन्ट्रीसिटी, सप्लायर्स एवं अन्य सम्बन्धित फैसिलिटीज़ का ऑडिट कर आंकलन किया और साथ ही असेसमेंट क्राइटेरिया के अन्तर्गत टीम के सदस्यों ने संस्थान के टाॅप व बाॅटम लेवल के कई अधिकारियों व कर्मचारियों से बात-चीत कर उनसे साक्ष्य एवं डाक्यूमेंट हासिल किए। ऑडिटर्स की टीम ने अपनी ऑडिट क्राइटेरिया के अनुसार कम्पनी के मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में सर्वोत्तम प्रैक्टिसेज़ को अपनाये जाने को लेकर संतुष्ट होने पर हिण्डाल्को का चयन उक्त अवार्ड के किया। दिनांक 20 जनवरी को होटल ताज, बंगलुरू में आयोजित हुए भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में हिण्डाल्को रेणुकूट के इण्डस्ट्रीयल इन्जिनियरिंग एवं टेक्निकल सेल विभाग के महाप्रबंधक संजीव गुप्ता ने उक्त पुरस्कार प्राप्त किया। हिण्डाल्को को मिले इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए हिण्डाल्को के क्लस्टर हेड एन. नागेश, क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here