जनसंचार एवं मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में हिण्डाल्को ने लहराया परचम, मिला फेम नेशलन अवार्ड

0
157

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ रेणुकूट विश्व की प्रतिष्ठित एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी हिण्डाल्को रेणुकूट ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त कर आदित्य बिड़ला ग्रुप का नाम रोशन किया है। हिण्डाल्को को जनसंचार एवं मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर फेम (फेडरेशन ऑफ एक्सीलरेटेड एंड मास एम्पॉवरमेंट) नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया है।
गोवा के होटल ताज विवांता में आयोजित समारोह में देश की लगभग 100 से अधिक जानी-मानी प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें एनटीपीसी, अडानी ग्रुप, वेदांता, रिलायंस, एनसीएल, लैंको, इफको, एचयूएल ने अपनी हिस्सेदारी निभाई। यह पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने जनसंपर्क एवं मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हिण्डाल्को के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख यशवंत कुमार को प्रदान किया। इस अवसर पर मीडिया प्रबंधन को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करने एवं जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए हिण्डाल्को जनसंपर्क विभाग को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन. नागेश व मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने इस विशेष उपलब्धि पर सभी को बधाई दी एवं इंटरनल कम्यूनिकेशन व मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने पर जनसंपर्क विभाग की टीम को शुभकामनाएं दीं व आगे भी इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here