अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी। ग्राम अलीनगर निवासी हिमांशू वर्मा ने अपने लगभग एक हेक्टेयर खेत में गौ आधारित प्राकृतिक कृषि शुरू कर क्षेत्र के किसानो का ध्यान अपनी ओर आक्रशित किया है। हिमांशू वर्मा में बताया कि उन्होने गेहूं, काला गेहूं, लाल पत्ता गोभी, सादी भिण्डी, लाल भिण्डी, ब्रोकली, लिक्ट्स, तीन तरह की गाजर, राजमा, गोभी, पालक, मूली, आलू, प्याज, लहसुन आदि गौ आधारित पैदा कर रहे है उन्होने अपने प्रयोग के तौर पर अपने खेत में ड्रेगन फू्रट भी किया है जिसके परिणाम भी अच्छे आ रहे है। हिमांशू वर्मा वर्तमान समय में बीएड की शिक्षा ग्रहण कर रहे है और ये बहुत अच्छे नेचर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी है। श्री वर्मा का भारत के कई राष्ट्रीय पार्को में तथा नेपाल में भी प्रवास होता रहा है। इसके लिये इनकी बहुत सराहना भी हुई है। हिमांशू वर्मा के पिता नरेन्द्र वर्मा अजवापुर फैक्ट्री में यार्ड सुपरबाइजर है तथा इनके बाबा स्व0 खेमकरन लाल वर्मा क्षेत्र के अत्यंत प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे है तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के कई बार ब्लाक अध्यक्ष व बाद में कई बार जिलाध्यक्ष पद पर रहे है। उ0प्र0 शिक्षक संघ में मंत्री व संगठन मंत्री रहे एवं भाजपा संगठन में भी कई महत्वपूर्ण पदो को सुशोभित किया तथा क्षेत्र के प्रगतिशील किसान रहे, क्षेत्र में केला की खेती शुरू करने वाले किसानो में रहे इन्हे कई बार सम्मानित भी किया गया। वर्तमान में हिमांशू वर्मा भी लोक भारती संगठन से जुड़े है। हिमांशू वर्मा कम उम्र में ही असाधारण उपलब्धियां हासिल की है।