तुषार सिंह और अरूण कुमार का आई ए एस में चयन होने पर भारतीय बौद्ध महासभा ने खुशी जताई
एस सी/,एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने घर जाकर बधाई दी
सैदाना मोहल्ले के निवासी रामू सोनकर के पुत्र हिमांशु सोनकर का चयन आई ए एस में हुआ है।जी एस टी इंस्पेक्टर के पद पर काम कर रहे हिमांशु सोनकर के आई ए एस बनने से जायस नगर में खुशियों का माहौल है। बुधवार को हिमांशु सोनकर और उसके परिवार से मिलकर बधाई देने वाले लोगों के घर आने जाने का क्रम देर शाम तक बना रहा।एस सी/एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हिमांशु सोनकर के घर पहुंचकर मिठाई खिलाई और बुकें भेंटकर मंगलकारी दीं।
हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु को दिया और कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के जीवन संघर्षों को याद करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी मैं आगे बढ़ता रहा।जिन इष्ट मित्रों ने मेरा सहयोग और मार्गदर्शन किया है, उन्हें मैं कभी नहीं भूल सकता। डा अम्बेडकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राम हौसिला सोनकर, बसपा नेता एडवोकेट राज सोनकर, बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती,एस सी एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन कुमार गौतम,मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र बौद्ध, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद, महामंत्री रमाकांत मौर्य, ब्लाक अध्यक्ष गुरुचरण गौतम, सेवानिवृत्त शिक्षक के पी सविता आदि ने हिमांशु की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए मंगलकामनाएं दी ।
उधर बुलंदशहर के तुषार सिंह पुत्र डॉ ओ पी सिंह और रामपुर के अरुण कुमार का आई ए एस में चयन होने पर भारतीय बौद्ध महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष मान सिंह,, प्रांतीय महामंत्री अरविंद गौतम, अमेठी के महामंत्री के पी सविता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है और तुषार सिंह और अरूण कुमार को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।