हिजामं कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली पर किया प्रदर्शन

0
134

सहारनपुर। नाबालिग युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताआंे ने नगर कोतवाली मंे क्षेत्रवासियों के साथ प्रदर्शन किया और पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किए जाने पर उनका आभार भी जताया।
हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख ठा.सूर्यकांत के नेतृत्व में आज नुमाइश कैम्प के क्षेत्रवासी नगर कोतवाली पहुंचे और क्षेत्र की युवती का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने एवं नाबालिग लड़की को सुरक्षित सकुशल बरामद करने पर पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया और शेष अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्हांेने कहा कि विधर्मी नवयुवकों के हौसले बहुत बढ़ रहे है और इसमे शहर के कुछ विधर्मी सफेदपोश नेता व अधिवक्तागण ऐसे तत्वो को प्रश्रय दे रहे है, जो समाज में कानून व्यवस्था के लिए एक चुनौती है। पुलिस प्रशासन को ऐसे अमानवीय कृत्य को बढावा देने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए, जिस प्रकार से सहारनपुर नगर मे विधर्मी संस्थान द्वारा विधर्मी समाज के वकीलो को सम्मानित किया गया है। यह नगर व समाज के अमनोचैन को बिगाड़ने का कार्य है। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता ऐसे तत्वो के विरुद्ध सीधी कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनिल आरोडा, बेटी बचाओ प्रमुख हर्ष डाबर, रजत गोयल, अपनेश चौहान, राधेश्याम पुन्डीर एडवोकेट, बीर सिह चौहान, संजूपाल, मांगेराम त्यागी, प्रवेश धवन, प्रदीप ठाकुर, दीपक कश्यप, कुलदीप राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here