अवधनामा संवाददाता
नगर कोतवाली में प्रदर्षन कर जताया आक्रोष
सहारनपुर(Saharanpur)। लव जेहाद की बढ़ती घटनाओं के विरोध में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली का घेराव कर प्रदर्षन किया। पुलिस ने मामला उग्र होते युवती को सकुषल बरामद कर लिया, जिसके बाद गुस्साएं हिजामं कार्यकर्ता शांत हुए।
विदित रहे कि नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किशनपुरा निवासी एक नाबालिग युवती को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था, जिसके विरोध में आज हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता प्रांत प्रमुख ठाकुर सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में नगर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव कर घटना के प्रति अपना कड़ा विरोध जताया। पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी, जिस पर गुस्साई भीड़ शांत हुई और पुलिस कार्रवाई पर आभार जताया। प्रांत संपर्क प्रमुख ठाकुर सूर्यकांत सिंह ने कहा कि लव जेहाद की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि नगर में लव जेहाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिस पर विराम लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लव जिहादी योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर समाज के नाबालिक युवतियों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं, जिनका हमें पुरजोर विरोध करना होगा। इस दौरान हर्ष डाबर, प्रदीप ठाकुर, अपनेश चौहान, बीर सिंह, स्थानीय पार्षद मुकेश गक्खड समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।