हाइवे चौकी पुलिस ने गोवंश लदा डीसीएम पकड़ा

0
75

Highway outpost police caught DCM laden with cows

अवधनामा संवाददाता

 रुदौली अयोध्या। (Rudauli Ayodhya) पटरंगा थाना अंतर्गत हाइवे चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मथुरा का पुरवा गांव के समीप मुखबिर की सूचना पर गोवंश से भरा डीसीएम को घेराबंदी करके हाइवे चौकी पुलिस टीम ने पकड़ लिया।जानकारी के मुताबिक  दोपहर तीन बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गौवंश से भरी एक डीसीएम संख्या यूपी 30 टी 5138 जो फैज़ाबाद की तरफ जा रही है।सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,कांस्टेबल मोनीष अली,कांस्टेबल सगीर अली कांस्टेबल संदीप पाल,कांस्टेबल राम किसुन यादव ने घेराबंदी कर गोवंश से भरा डीसीएम को नेशनल हाइवे पर मथुरा का पुरवा गांव के समीप पकड़ लिया।मौके से डीसीएम में सवार गो तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गए।पुलिस ने गोवंश सहित डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने डीसीएम से 15 गोवंश बरामद किया है।मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी करके डीसीएम को पकड़ लिया गया है।मौके से गाड़ी छोड़ कर गौ तस्कर फरार हो गए हैं।गौ तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here