बोलबम उद्घोष के साथ शिवालयों में जलाभिषेक जारी

0
87

जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में उत्साहपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में श्रावण सोमवारी मनाया जा रहा। चहुंओर बोलबम जय बाबा उद्घोष संग श्रावण माह की तृतीय सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक जारी है। जिला प्रशासन मुस्तैद है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार स्वयं देर रात्रि तक बिस्फी में भैरवा मेला क्षेत्र की विधिव्यवस्था सहित प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया । जिला के सभी इक्कीस प्रखंडों स्थित शिवालयों में शान्तिपूर्ण सौहार्द माहौल में जलाभिषेक की खबर है।

प्रशासनिक सूू्त्रानुसार डीएम व एसपी सबतरि जलाभिषेक को पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है।डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे व वीडियो ग्राफी फुटेज के माध्यम से नजर रखी जा रही है। गश्ती दल भी लगातार सक्रिय है। सभी स्थानों पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम मुस्तैद है।एसडीआरएफ की टीम श्रावणी मेले को लेकर बलहा घाट , जयनगर, भैरवा सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तरह मुस्तैद हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here