बैरपान मे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेलर मे मारा धक्का दोनो चालक घायल

0
83

High speed truck hit the trailer in Bairpan, both the drivers injured

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ अनपरा (Sonbhadra Anpara) अनपरा थाना क्षेत्र के बैरपान के समीप मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रेलर मे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे द़ोनो वाहनों के चालक गंभीर रुप से घायल हो गये। मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब शक्तिनगर वाराणसी मुख्य मार्ग के बैरपान के समीप रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर मे जोरदार टक्कर मार दिया जहां घटना मे दोनो वाहनों के परखच्चे उड गये और दोनो वाहनो मे सवार चालक गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन फानन मे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दिया मौके पर पहुच पुलिस ने घायलों को डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय मे इलाज हेतु भर्ती कराया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here