अनियंत्रित स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिरी, एक ग्रामीण की मौत

0
68

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के आमापाली गांव में बीती रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिर गई।इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत 7 लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायलों को लोगों की मदद से धर्मजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

धर्मजयगढ़ पुलिस ने आज गुरुवार काे बताया है कि बीती देर शाम स्कॉर्पियो सीजी 15 डीएन 1588 में सवार लोग चंद्रपुर देवी दर्शन कर सरगुजा के सूरजपुर जिले में अपने घर लौट रहे थे।घटनास्थल पर पुल के पहले मोड़ पर किसी तरह का संकेतक नहीं लगा था।ड्राइवर तेज रफ़्तार में वाहन चला रहा था । वह पुल का अंदाजा नहीं लगा पाया और गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका ।जिसके कारण स्कॉर्पियो पुल से नीचे गिर गई।वहां से गुजर रहे धरमजयगढ़ के आदिवासी नेता महेंद्र सिदार ने अन्य लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकाला और उन्हें धर्मजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here