ढाबे में जा घुसी तेज रफ्तार रोडवेज बस, जान माल का नही कोई नुकसान

0
185

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। बारिश के दौरान अनियंत्रित रोडवेज बस ढाबे के निकट एक टायर पंचर की दुकान मे जा घुसी जहां पर खड़ी एक बुलेट सहित दो बाईके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान ढाबे पर खाना खा रहे लोगो एव बस मे सवार यात्रियों में खलबली मच गई। मौक़े पर मौजूद लोगो ने बस चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
बीती रात्रि लगभग 11 बजे मसौली चौराहे पर स्थित मिर्च मसाला ढावे पर नित की भांति लोग खाना खा रहे थे तभी बहराइच की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही अनुबंधित रोडवेज बस नंबर यूपी 34 टी 7514 अनियंत्रित होकर नाले को पार कर टायर पंचर की दुकान मे जा घुसी जिसमे दुकान सहित एक बुलेट एव एक हीरो हांडा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी।
गनीमत रही कि अनियंत्रित बस बुलेट मोटरसाइकिल मे ही फंस गयी नही तो किसी बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता था क्योकि टायर पंचर की दुकान के पास ही ढाबे पर लोग खाना खा रहे थे अनियंत्रित बस को देख खलबली मच गयी और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े।
गुरुवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे बहराइच से सवारियाँ लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस बारिश के चलते अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे बने नाले को पार करते हुए टायर पंचर की दुकान मे जा घुसी उस दौरान बस तेज गति से थी गनीमत रही कि ढाबे पर खाना खाने आये कस्बा भयारा निवासी राहुल यादव की बुलेट नंबर यूपी 41 वाई 2444 खड़ी थी जो स्पीड ब्रेकर बन गयी नही तो बस बगल मे ही स्थित 11 हजार हाइटेशन विद्युत पोल को तोड़ते हुए ढाबे मे घुस जाती जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

बगैर इंश्योरेंस, फिटनेस यमराज बन कर दौड़ रही है रोडवेज की बसे

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित बसें बिना इंश्योरेंस के ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। परिवहन निगम के अधिकारी सरकारी बसों की इंश्योरेंस की कोई खास जरूरत नहीं समझते। बिना इंश्योरेंस के चल रहीं बसों में सफर करना भी खतरे से कम नहीं है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here