Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeहाईस्कूल की टॉपर खुशी यादव का एलपीएस में हुआ सम्मान

हाईस्कूल की टॉपर खुशी यादव का एलपीएस में हुआ सम्मान

 

अवधनामा संवाददाता

एलपीएस की ‘तीब्र-30 स्कॉलरशिप’ पाने वाली रायबरेली की इकलौती छात्रा है खुशी: प्रधानाचार्य
टॉपर के घर पहुँचकर लोग दे रहे हैं बधाई, खुशी का इंजीनियर बनने का है सपना
रायबरेली।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल के आए परीक्षा परिणाम में जिले की टॉपर रही खुशी यादव का विद्यालय से लेकर समाज के लोगों की तरफ से सम्मान किया जा रहा है। राही के बाल परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार की बेटी खुशी यादव की इस सफलता पर समाज के लोगों ने बधाई दी है। बता दें, एलपीएस की छात्रा खुशी यादव ने हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में 98.80 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया है।
 लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा और जिले की टॉपर्स खुशी यादव का सम्मान विद्यालय परिवार की तरफ से किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित पाठक ने कहा कि छात्रा खुशी यादव शुरू से ही प्रतिभावान रही है। क्लॉस में प्रथम स्थान पाने के लिए हमेशा ही ललक रही है। खुशी यादव ने लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ की तरफ से आयोजित हुई ‘तीब्र 30 स्कॉलरशिप’ को भी क्वालीफाई किया है। खुशी यादव तीव्र 30 स्कॉलरशिप एग्जाम क्वालीफाई करने वाली  लखनऊ पब्लिक स्कूल रायबरेली की अकेली छात्रा रही है।
प्रिंसिपल अमित पाठक ने खुशी यादव के साथ ही  पिता सीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार और माता माधुरी यादव को भी सम्मानित किया। खुशी ने बताया कि मेरा सपना भविष्य में जेईई मेंस को बेहतरीन अंकों के साथ में पास करने के बाद आईआईटी में प्रवेश लेकर एक कुशल इंजीनियर बनना है। खुशी ने अपनी इस कामयाबी का राज बताते हुए कहा कि बेहतरीन मार्गदर्शन और कुशल रणनीति की वजह से अच्छे नँबर मिले हैं। खुशी अपनी इस कामयाबी पर अपने माता-पिता के साथ ही परिजनों का बहुत बड़ा योगदान मानती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular