अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान ट्रैक्टर पलटने से रामपुर के पच्चीस वर्षीय किसान की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस से जवाब मांगने के साथ ही रामपुर के सीएमओ को नोटिस जारी किया है. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में मृत किसान नवरीत सिंह के दादा ने याचिका दायर कर अदालत की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की है.
जस्टिस योगेश खन्ना ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बाद रामपुर के सीएमओ से इसी वजह से जवाब माँगा है क्योंकि किसान का रामपुर के जिला अस्पताल में ही पोस्टमार्टम किया गया था. मृत किसान की मौत के सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसकी मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है जबकि किसान के दादा ने दावा किया है कि उसके सर में गोली लगने का घाव था. इस मामले की 26 फरवरी को सुनवाई होगी.
यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर प्रियंका ने लगाई संगम में डुबकी
यह भी पढ़ें : किशोर बलात्कारी को सजा सुनाने में कोर्ट को लग गए 19 साल
यह भी पढ़ें : टिकरी बॉर्डर पर बसा सीसीटीवी और वाईफाई से लैस गाँव
यह भी पढ़ें : LAC के कुछ हिस्सों से पीछे हट रहा है चीन
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के बाद निकली ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के पास हिंसा हो गई थी. इस हिंसा के दौरान रामपुर के किसान नवरीत सिंह का ट्रैक्टर पलट गया था. इस हादसे में किसान की मौत हो गई थी. किसान के परिवार ने दावा किया था कि इस हादसे में नहीं बल्कि किसान की मौत सर पर पुलिस की गोली लगने से हुई थी. किसानों ने रामपुर में मृत किसान का अंतिम संस्कार किया. उसकी अरदास के कार्यक्रम में हज़ारों किसानों के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थीं.