हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की नई संवर्धित एचएफ डीलक्स सीरीज

0
164

 

बेहतर सुरक्षा और सुविधा से लैस सम्पूर्ण नया बोल्ड और स्टाइलिश ‘एचएफ डीलक्स कैनवास’ लॉन्च किया

आकर्षक स्‍ट्राइप्‍स के साथ चार वाइब्रैंट कलर स्‍कीम्‍स को शामिल किया

नई दिल्ली।  तकनीकी रूप से उन्नत और ईंधन-दक्ष उत्पादों का एक व्यापक पोर्टफोलियो उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा करते हुए, दुनिया में मोटरसाइकिलों और स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपनी बेहद लोकप्रिय 100सीसी मोटरसाइकिल – एचएफ डीलक्स की आकर्षक नई रेंज लांच की।

एचएफ डीलक्स के जबरदस्त आकर्षण में वृद्धि करते हुए, चार नए स्‍ट्राइप्स इस मोटरसाइकिल के पूरे डाइनैमिक स्वरुप में चार चाँद लगाते हैं। साथ ही, कैनवास ब्लैक एडिशन अपनी बेहतर सुरक्षा और सुविधा के साथ ग्राहक की आकांक्षाओं को नई बुलंदियों पर ले जाती है। सेल्फ और सेल्‍फ i3S वैरिएंट में ट्यूबलेस टायर्स जैसी मानक विशेषताओं के कारण ब्रैंड के उच्च मूल्य प्रस्ताव में वृद्धि होगी। इसमें सुविधा के लिए बतौर ऐक्सेसरी एक यूएसबी चार्जर लगाया गया है। हीरो एचएफ-डीलक्स मन की पूरी शांति के लिए पाँच साल की स्‍टैण्‍डर्ड वारंटी और पाँच फ्री सर्विस के साथ मिलती है।

ब्रैंड के डीएनए (मौलिकता) को बहाल रखते हुए, नए एचएफ डीलक्स पोर्टफोलियो में स्टाइल, तकनीकी उत्कृष्टता, और परफॉरमेंस का सही संतुलन है। भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रैंड्स में से एक के रूप में मशहूर, एचएफ डीलक्स ईंधन की ज्यादा बचत, मजबूत और दमदार इंजन क्षमता, आरामदायक सवारी, न्यूनतम मरम्मत, और शानदार रीसेल वैल्यू के लिए ग्राहकों की अंतिम पसंद है।

एचएफ-डीलक्स देश भर में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम्स में उपलब्‍ध है। इसके किक वैरिएंट की कीमत* 60,760/- रुपये और सेल्फ-वैरिएंट की कीमत 66,408/- रुपये है।

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, श्री रणजीवजीत सिंह ने कहा कि, “एंट्री सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की लीडरशिप इसके आकर्षक ब्रांड्स की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के साथ निरंतर मजबूत हो रही है। एचएफ डीलक्स अपने परफॉरमेंस, ज्यादा ईंधन दक्षता, और स्थिर सवारी के कारण देश में सबसे भरोसेमंद मोटरसाइकिलों में से एक रही है। हमें नई रेंज में सुरक्षा और सुविधा के साथ-साथ प्रीमियम टच के साथ स्वरुप में वृद्धि करके खुशी हो रही है, जो इसका वैल्यू कोशेंट बढ़ाते हैं। बिक्री के मानदंड पर एचएफ डीलक्स पहले ही से 20-मिलियन क्लब में शामिल है और अब नई रेंज के साथ हमें आकर्षक उप‍लब्धियां हासिल करने का पक्का भरोसा है जिससे इस सेगमेंट में इसकी मजबूत मार्केट शेयर में और वृद्धि होगी।”

एचएफ डीलक्स कैनवास ब्लैक थीम इंजन, अलॉय व्हील्स, मफलर, फ्रंट फॉर्क, और ग्रैब रेल के साथ-साथ अपनी ऑल-ब्लैक अपीयरेंस के साथ दमदार उपस्थिति पेश करता है। साइड पैनल पर लगा 3डी एचएफ डीलक्स एम्बलेम इस मोटरसाइकिल का स्वरूप निखारता है।

एक्‍सप्रेसिव नयी स्‍ट्राइप्स पोर्टफोलियो में उत्तेजक रंगों – नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक के चार नए मॉडल्स शामिल हैं।

अनगिनत क्रोम एलीमेंट्स द्वारा पूर्ण, एचएफ डीलक्स एक प्रभावशाली स्वरुप का निर्माण करता है।

इसमें लगा 9.6 लीटर का बड़े फ्यूल टैंक ज्यादा लम्बी दूरियों की परेशानी-रहित आवाजाही सुनिश्चित करता है। यूएसबी चार्जर की नई व्यवस्था इसकी सुविधा में बढ़ोतरी करती है।

‘एक्स’सेन्स टेक्नोलॉजी’ के साथ 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर ओएचसी बीएस-VI (ओबीडी-II अनुपालक) प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन से संचालित यह मोटरसाइकिल 8000 आरपीएम पर 5.9 केडब्लू का अधिकतम पॉवर आउटपुट तथा 6000 आरपीएम पर 8.5 एनएम का उच्‍चतम टॉर्क उत्पन्न करती है।

‘एक्ससेन्स टेक्नोलॉजी’ के साथ प्रोग्राम्ड फ्‍युल्‍ड-इंजेक्शन इंजन की ज्यादा लम्बी लाइफ, उच्च ईंधन-दक्षता, सहज गति वृद्धि, स्थिर सवारी, और न्यूनतम मरम्मत सुनिश्चित करता है। पेटेंटेड हीरो i3S टेक्नोलॉजी की बदौलत यह ज्यादा माइलेज देती है।

मन की पूरी शान्ति के लिए, हीरो एचएफ-डीलक्स पाँच वर्षों की स्‍टैण्‍डर्ड वारंटी और पाँच मुफ्त सर्विसिंग की सुविधा के साथ आती है।

112 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ एचएफ डीलक्स उबड़-खाबड़ सड़कों पर स्थिर सवारी प्रदान करती है।

सीट की 733 एमएम की बड़ी लम्बाई, 2-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन और बड़े अलॉय पहियों के कारण सभी प्रकार की सड़कों पर लम्बे सफ़र के दौरान सवारी करना आरामदेह बनता है।

उपकरणों के सही तालमेल वाली रेंज, जैसे कि बड़ा साड़ी गार्ड और स्टोरेज खण्डों के साथ यूटिलिटी बॉक्स आराम, व्यवहार्यता और सुरक्षा मुहैया करते हैं।

इसके बड़े आकार (2.75 x 18 – 4पीआर/42पी) के ट्यूबलेस टायर बेहतर स्थिरता और बेहतर ब्रेकिंग सटीकता सुनिश्चित करते हैं। इसके डबल क्रैडल फ्रेम के कारण इसकी बनावट ज्यादा मजबूत और कम्पन के प्रति ज्यादा लचीला है। साइड स्टैंड इंडिकेटर, क्रोम लेग गार्ड, और पैर की अँगुलियों के रक्षा के लिए टो गार्ड राइडर की सुरक्षा में वृद्धि करते हैं।

130 एमएम रियर ब्रेक शानदार सुरक्षा की गारंटी करता है। बेहतर सुरक्षा के लिए एचएफ डीलक्स में उच्च गुणवत्‍ता के और मजबूत धातु से बने पार्ट्स लगे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here