अवधनामा संवाददाता
मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र में आज एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कोल्डड्रिंक की दूकान में मादक पदार्थ की बिक्री होती दिखाई दे रही है। वीडियो वायरल करने वालों ने दावा किया है कि शहर से लेकर गाँव तक लोग चोरी छिपे इसी तरह से मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। और पुलिस सबकुछ जानते हुए भी अनजान बनी बैठी है।
वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला की यह वीडियो सिसोलर थाना कसबे का है। यहाँ थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर ठीक तिराहे पर कोल्डड्रिंक की दूकान है, यह दूकान खोली तो गई है कोल्डड्रिंक की लेकिन इसकी आड़ में यहाँ मादक पदार्थ की बिक्री की जाती है। वीडियो में एक अधेड़ गांजा खरीदने आता है जिससे पूछने पर पता चला की उसने यह पुडिया 50 रूपये की खरीदी है। वीडियो में ही एक अधेड़ और दिखाई दे रहा है, जो इस दूकान का मालिक है जो वीडियो बनाने का विरोध करता दिखाई दे रहा है। वीडियो की पड़ताल के दौरान कुछ लोगों ने बताया की शायद ही ज़िले का कोई इलाका हो जहाँ चोरी छिपे मादक पदार्थ की बिक्री ना हो रही हो।
जब से हर हाँथ में स्मार्टफोन आया है इस तरह के तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं। लोग गलत काम होते देख उसका वीडियो बना कर वायरल कर देते हैं। अब जब यह वीडियो वायरल हो आया है तो सिसोलर थाना पुलिस हरकत में है और दुकानों में छापेमारी करने में लगी है। इस मामले में सिसोलर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया की बीती रात भी उन्होंने इसी दूकान में छापेमारी की थी लेकिन कुछ नहीं मिला, अभी कुछ खाद की दुकानों के बारे में पता चला है जहाँ छापेमारी की जा रही है।