कानपुर: रीजेंसी हॉस्पिटल के हेमेटो-ऑन्कोलॉजी विभाग ने 16 फरवरी को ब्लड कैंसर और दुर्लभ ब्लड डिसऑर्डर से ठीक हो गए बच्चों के लिए एक सर्वाइवर्स मीट “हौसला” का आयोजन किया। कार्यक्रम की थीम थी – “इफ़ वी कैन, सो कैन यू ”। इस कार्यक्रम में वे सभी बच्चे शामिल हुए जिसका सफल इलाज रीजेंसी हॉस्पिटल में हेमेटोलॉजी विभाग में हुआ है। इस प्रोग्राम में डॉ. प्रियंका वर्मा (कंसल्टेंट हेमेटोलॉजिस्ट-रीजेंसी हॉस्पिटल) और उनकी टीम ने बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम को सभी कैंसर सरवाईवर्स को एक साथ लाने के इरादे से आयोजित किया गया था और उन्हें उन लोगों के साथ साझा करने और जुड़ने का मौका दिया गया था जो एक ही अनुभव से गुजरे थे। साथ ही ऐसी बीमारियों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस मीट का आयोजन किया गया। इससे उन बच्चों और उनके परिवार के लिए भरोसे और समर्थन का माहौल तैयार हुआ जो इस बीमारी से बच गए हैं या जिनका इलाज अभी चल रहा है।
रीजेंसी अस्पताल में डॉ. प्रियंका वर्मा के गतिशील नेतृत्व में हेमेटोलॉजी एवं पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी का एक समर्पित
विभाग है। डॉ प्रियंका ने बताया की “एक बच्चा जो कैंसर से बच गया है, उसके आगे उसका पूरा जीवन है और यह महत्वपूर्ण है कि उसे सही देखभाल और परामर्श प्राप्त हो । बचपन का कैंसर संपूर्णता ठीक हो जाता है और वयस्कों में होने वाले कैंसर से काफी अलग है। क्यूकी बच्चों में कैंसर का इलाज बहुत अच्छा परिणाम मिलता है इसलिए हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इस बीमारी के इलाज के लिए जागरूकता बढ़ाए ताकि हर मरीज इस बीमारी से ठीक हो पाए” ।
—