अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अचानक रांची के फूलो झानो मेडिकल कालेज के निरीक्षण पर पहुँच गये. मेडिकल कालेज स्टाफ की लापरवाही का आलम देखकर सोरेन नाराज़ हो गए. मेडिकल कालेज के सुपरिंटेंडेंट की उन्होंने जमकर क्लास ली.
हेमंत सोरेन ने देखा कि मेडिकल कालेज झारखंड सरकार का पुराना लोगो लगा हुआ है. बिजली के बोर्ड खुले हुए हैं. वार्ड में मरीजों के इस्तेमाल में आने वाले बिजली के स्वीच खुले हुए हैं और तार खुले हुए बाहर लटक रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने इस निरीक्षण में पाया कि तमाम डॉक्टर ड्यूटी से नदारद हैं. मुख्यमंत्री ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट से डाक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर रजिस्टर लेकर आने को कहा. साथ ही उस वेंडर को भी साथ लाने को कहा जिसने वार्ड में बिजली के बोर्ड खुले छोड़ दिए हैं.
यह भी पढ़ें : धन्नीपुर मस्जिद की ज़मीन पर इन महिलाओं ने जताया मालिकाना हक़
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को आतंकियों से बचाने के लिए सेना के भरोसे पाकिस्तान
यह भी पढ़ें : जिसे किसी ने श्री नहीं कहा अब उसे पद्मश्री कहना होगा
यह भी पढ़ें : किसान महापंचायत ने किया साफ़ कृषि क़ानून वापस न हुए तो …
मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज के उस कमरे का निरीक्षण करने भी गए जहाँ से सीसीटीवी के ज़रिये पूरे अस्पताल की मानीटरिंग की जाती है. उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों से अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली.